लिखते लिखते एक कविता रह गई
उगते उगते सूरज हिस्से आया,
कुछ बातें मन ही में रही
ऊपर से मौन अंदर में समाया ।
किसी सुनहरी शाम में
चाँद पर हमने लुटाया सरमाया ।
वो पहले ऐसा नहीं था
सभी ने उसी कितनी बार बताया ।
जिंदगी जो जीने की चाहत है
उसकी आँखो ने वो क़िस्सा सुनाया ।
वो बिखरा नहीं था अब तक
ख़ुद को उसने भरोसा दिलाया ।
एक सितारे ने जो टूट कर
उसे अपना हिस्सा बनाया ।
No comments:
Post a Comment