कैसे ढलती हैं शामें तुम्हे बता दूं क्या,
किस्सागो तो नहीं हूँ सच जता दूं क्या ?
अश्क़ छलकने का सामान है गठरी भर
इजाज़त है कि कर ऐसे खता दूं क्या ?
वर्षो से देवता तुम मेरे मन के जालिम
पूछते हो मुझसे तुम्हारा पता दूं क्या ?
हर बात तुम्हारी मानी आँखे मूंदकर
मेरी मर्ज़ी की फ़िक्र है तो मता दूं क्या ?
बुरा न मानो तो छोड़ कर चले जाएँ
बहुत सताया थोड़ा मैं भी सता दूं क्या ?
इंतज़ार का हिसाब ना जानो तो ठीक
रोओगे बेहिसाबी, रुकूँ या बता दूं क्या ?
किस्सागो तो नहीं हूँ सच जता दूं क्या ?
अश्क़ छलकने का सामान है गठरी भर
इजाज़त है कि कर ऐसे खता दूं क्या ?
वर्षो से देवता तुम मेरे मन के जालिम
पूछते हो मुझसे तुम्हारा पता दूं क्या ?
हर बात तुम्हारी मानी आँखे मूंदकर
मेरी मर्ज़ी की फ़िक्र है तो मता दूं क्या ?
बुरा न मानो तो छोड़ कर चले जाएँ
बहुत सताया थोड़ा मैं भी सता दूं क्या ?
इंतज़ार का हिसाब ना जानो तो ठीक
रोओगे बेहिसाबी, रुकूँ या बता दूं क्या ?
No comments:
Post a Comment