तुम जो चले गए हो तो देखो
वो भी समझे हैं जो कहा नहीं ।
दर्द दिल के मालूम पड़े हैं
तुम्हारे होते ऐसा सहा नहीं।
सब बेतरतीब है घर में
जो जिस जगह था वहां नहीं।
रसोई आँगन दालान
कुछ भी नहीं तू जहां नहीं।
वो भी समझे हैं जो कहा नहीं ।
दर्द दिल के मालूम पड़े हैं
तुम्हारे होते ऐसा सहा नहीं।
सब बेतरतीब है घर में
जो जिस जगह था वहां नहीं।
रसोई आँगन दालान
कुछ भी नहीं तू जहां नहीं।
No comments:
Post a Comment