Monday, August 17, 2015

तेरा कष्ट मेरा भी....

तेरा कष्ट मेरा भी है
तुझे खबर है ना।

पल प्रतिपल
की जलन
ज्वर तपन
बिन सूरज के
बरसती अग्न
सब तकलीफों में
थोडा हिस्सा मेरा भी है
तुझे खबर है ना।

बावजूद इसके
दूरी मजबूरी
तेरा कहा
सच करना जरुरी
अस्पतालों सी दुर्गन्ध
ह्रदय में बसी पूरी
दर्द अनोखे हैं
तेरा कष्ट मेरा भी है
तुझे खबर है ना।




No comments:

Post a Comment