तुम्हारे प्यार में
कितने रंग हैं
ओस की बूँद को
सूरज की किरण से
आँख लड़ाते देखा है क्या !
तुम्हारी बातें
कितनी मीठी हैं
उस ओस की बूँद को
हरी दूब से
लिपटते देखा है क्या !
तुम्हारे प्यार में
कितना समर्पण है
तेज सी धूप में
उस नन्ही बूँद का
पानी से हवा होना देखा है क्या !
तुम्हारी बाहों में
कितना कुछ अपना सा है
शर्माती बूँद का
बहते पानी में
घुल एक होना देखा है क्या !
तुम्हारी यादें
कितनी अविरल हैं
बूँद का हर सुबह
कली के साए में
छुपकर आना देखा है क्या !
तुम्हारी हंसी
तुम्हारी यादें
तुम्हारी बाहें
तुम्हारे बातें
कितना तडपाती हैं
उस बूँद को होंठो से
छुआकर जालिम देखा है क्या !!
कितने रंग हैं
ओस की बूँद को
सूरज की किरण से
आँख लड़ाते देखा है क्या !
तुम्हारी बातें
कितनी मीठी हैं
उस ओस की बूँद को
हरी दूब से
लिपटते देखा है क्या !
तुम्हारे प्यार में
कितना समर्पण है
तेज सी धूप में
उस नन्ही बूँद का
पानी से हवा होना देखा है क्या !
तुम्हारी बाहों में
कितना कुछ अपना सा है
शर्माती बूँद का
बहते पानी में
घुल एक होना देखा है क्या !
तुम्हारी यादें
कितनी अविरल हैं
बूँद का हर सुबह
कली के साए में
छुपकर आना देखा है क्या !
तुम्हारी हंसी
तुम्हारी यादें
तुम्हारी बाहें
तुम्हारे बातें
कितना तडपाती हैं
उस बूँद को होंठो से
छुआकर जालिम देखा है क्या !!
No comments:
Post a Comment