Saturday, July 6, 2013

पड़ोसी सवाल करते होंगे....

घर जा रहे हो तो कुछ ले लो
बच्चे  इंतजार करते होंगे।

गुलाबों ने फिजा लाल कर दी
कहीं दो दिल प्यार करते होंगे।

सब सवालों के उत्तर मिल गए
नज़रो के तीर कमाल करते होंगे।

बड़े दिनों से घर आयी नहीं बेटी
माँ बाप से पड़ोसी सवाल करते होंगे।

छूटे पीछे जो जमाने की लूट में
हाथ मलते हुए मलाल करते होंगे।

लोहे के थे पर बर्फ से पिघल गए
जलवे तेरे हाल बेहाल करते होंगे।












No comments:

Post a Comment