बेहद खूबसूरत लगती हैं
खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां
बेबाक बात करती
सड़क किनारे अकेले टहलती
मोटरसाइकिल चलाती
बड़ी सी माचो गाड़ी चलाती
बेहद खूबसूरत लगती हैं
खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां,
ऑफिस में बॉस बनी
प्यार से सबको डांटती
कलीग के साथ धुआं उड़ाती
कान्फ्रेस में सबको समझाती
और पब में वाइन का ग्लास हाथ में लिए
बेहद खूबसूरत लगती हैं
खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां,
घर की रौनक बदलती
अपनी राय रखती
किचन में आधी लट पर आटा चिपकाए
आंखो में बेशुमार प्यार भर
कोई पुराना सा नया गाना गुनगुनाती
बेहद खूबसूरत लगती हैं
खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां,
Excellent
ReplyDeleteThank you !!
Delete