Sunday, December 12, 2021

खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां

बेहद खूबसूरत लगती हैं

खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां 

बेबाक बात करती 

सड़क किनारे अकेले टहलती

मोटरसाइकिल चलाती 

बड़ी सी माचो गाड़ी चलाती 

बेहद खूबसूरत लगती हैं 

खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां,

ऑफिस में बॉस बनी 

प्यार से सबको डांटती

कलीग के साथ धुआं उड़ाती 

कान्फ्रेस में सबको समझाती 

और पब में वाइन का ग्लास हाथ में लिए 

बेहद खूबसूरत लगती हैं 

खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां,

घर की रौनक बदलती 

अपनी राय रखती 

किचन में आधी लट पर आटा चिपकाए 

आंखो में बेशुमार प्यार भर 

कोई पुराना सा नया गाना गुनगुनाती 

बेहद खूबसूरत लगती हैं 

खनखनाकर हंसती हुई लड़कियां,













 







2 comments: