इस महीने तनख्वाह आएगी क्या
हमें PRC मिल जायेगी क्या
अभी अभी तो घर लिया है
लोन की किश्त जायेगी क्या?
आँख का कोना रात में जगता है
सच कहूं डर तो लगता है.......
bsnl 4G लाएगी क्या
लोगों से compete कर पाएगी क्या
राजस्व दिन-ब-दिन घट रहा
survive कर पाएगी क्या ?
आँख का कोना रात में जगता है
सच कहूं डर तो लगता है.......
यूँही बंजर बन जायेगी क्या
या फिर हरी भरी लहलहाएगी क्या
लाखों लोगों के पेट जुड़े हैं
सब के भर पाएगी क्या ?
आँख का कोना रात में जगता है
अपना कोई जैसे ठगता है
सच कहूं डर तो लगता है.......
हमें PRC मिल जायेगी क्या
अभी अभी तो घर लिया है
लोन की किश्त जायेगी क्या?
आँख का कोना रात में जगता है
सच कहूं डर तो लगता है.......
bsnl 4G लाएगी क्या
लोगों से compete कर पाएगी क्या
राजस्व दिन-ब-दिन घट रहा
survive कर पाएगी क्या ?
आँख का कोना रात में जगता है
सच कहूं डर तो लगता है.......
यूँही बंजर बन जायेगी क्या
या फिर हरी भरी लहलहाएगी क्या
लाखों लोगों के पेट जुड़े हैं
सब के भर पाएगी क्या ?
आँख का कोना रात में जगता है
अपना कोई जैसे ठगता है
सच कहूं डर तो लगता है.......
No comments:
Post a Comment